नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार में मुनाफावसूली का दबाव हावी रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं आईटी, बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट नजर आई.
बाजार में रियल्टी, पीएसई और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.90 अंक यानी 0.75 फीसदी गिरकर 59,900 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 132.70 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,859.50 पर बंद हुआ.
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 304 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक टूटकर 17,992 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार में, सेंसेक्स में आई 300 अंकों से ज्यादा की कमजोरी
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद: सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 60,657 पर बंद, निफ्टी भी 189 अंक लुढ़का
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट
नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, निफ्टी में बढ़त में
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी
Leave a Reply