Rail News: दयोदय एक्सप्रेस एवं शान-ए-भोपाल में लगेगा एसी थ्री टियर इकोनॉमी कोच

Rail News: दयोदय एक्सप्रेस एवं शान-ए-भोपाल में लगेगा एसी थ्री टियर इकोनॉमी कोच

प्रेषित समय :20:05:17 PM / Thu, Jan 12th, 2023

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी रेलगाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है. पमरे की शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में आगामी 25 फरवरी 2023 से तथा दयोदय एक्सप्रेस में आगामी 28 मार्च 2023 से ये कोच लगाए जाएंगे.

1) दिनांक 25.02.2023 से गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रानी कमलापति से तथा गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन निजामुद्दीन से दिनांक 26.02.2023 से 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगांए जाएंगे. इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना  स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 लगेजवान वीपी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी.

2) दिनांक 28.03.2023 से गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से तथा गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से दिनांक 29.03.2023 से 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगांए जाएंगे. इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठिआई, छाबड़ा गुगोर, बारां, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बड़वारा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lokayukta Trap: जबलपुर डिवीजनल कमिश्रर आफिस का क्लर्क 65 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी

जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!

सैंकड़ों रेल कर्मचारी 12 जनवरी को एक साथ जबलपुर में करेंगे रक्तदान, WCREU की महिला, यूथ विंग का आयोजन

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूटे रिश्वत के 15 हजार रुपए..!

Leave a Reply