जोशीमठ के लिए सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, हर दिन मिलेंगे 950 रुपए, बिजली बिल माफ

जोशीमठ के लिए सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, हर दिन मिलेंगे 950 रुपए, बिजली बिल माफ

प्रेषित समय :15:18:05 PM / Fri, Jan 13th, 2023

नई दिल्ली. उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को इस आपदा के कारण अपने घर छोड़कर कैम्प में रहना पड़ रहा है, उनको हर दिन 950 रुपए दिए जाएंगे. इस राशि से वे अपनी पसंद की जगह पर रह पाएंगे.

वहीं हर परिवार के दो सदस्यों को मनरेगा के हिसाब से काम दिया जाएगा और इसके एवज में उन्हें हर दिन 450 रुपए मिलेंगे. 6 महीने तक बिजली का बिल माफ कर दिया गया है. जिन परिवारों के साथ पशु हैं, उन्हें 15,000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. सहकारी बैंकों से जिन लोगों ने लोन लिया है, उन्हें एक साल तक किस्त नहीं भरना होगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रभावित परिवारों के रहने के लिए तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं. यह इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

साथ ही प्रभावित इलाकों की लोड कैपेसिटी को लेकर सर्वे भी होगा. सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे का फैसला लेगी. बता दें, आपदा सामने आने के बाद से प्रभावित परिवारों के मन में सवाल था कि वे कहां जाएंगे, कहां रहेंगे और उनकी कमाई का साधन क्या होगा. इस कैबिनेट बैठक के जरिए सरकार ने इसी समस्या का हल प्रदान करने की कोशिश की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नया संकट: जोशीमठ के बाद अब टिहरी पर संकट, कई मकानों में आई दरार, चंबल टनल को बताया जिम्मेदार

भू-धंसाव की चपेट में जोशीमठ के नए इलाके, आज गिराए जाएंगे होटल और घर, मिलेगा मुआवजा

जोशीमठ के हालात खतरनाक, उत्तराखंड के सीएम ने की पीएम मोदी से फोन पर बात, पीएमओ गंभीर

जोशीमठ में हालात हुए खतरनाक, कई होटल झुके, धरती फाड़ कर निकला पानी, अधिकारी मान रहे, ये खतरे का अलार्म

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से 8 लोगों की मौत, 384 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Leave a Reply