कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: चीन में एक महीने में 60 हजार मौतें, भारत में भी नई लहर का खतरा

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: चीन में एक महीने में 60 हजार मौतें, भारत में भी नई लहर का खतरा

प्रेषित समय :19:00:03 PM / Sat, Jan 14th, 2023

बीजिंग. कोरोना के केस चीन में हर दिन बढ़ रहे हैं. चीन में पिछले 1 महीने में लगभग 60,000 मौतें हुई हैं. चीन में कोरोना के मामले को देखते हुए भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है. चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 8 दिसंबर से गुरुवार तक कोविड-19 के कारण श्वसन विफलता के कारण 5,503 मौतें हुईं और अन्य बीमारियों से 54,435 लोगों की मौत हुई.

चीन ने अक्टूबर में शुरू होने वाले संक्रमणों में वृद्धि के बावजूद दिसंबर में अचानक एंटी-वायरस नियंत्रण हटाने के बाद कोविड-19 मौतों और संक्रमणों पर डेटा देना बंद कर दिया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे खतरनाक बताया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जापान में 1 लाख 44 हजार 77 मामले दर्ज किए गए. राजधानी टोक्यो में 11,241 मामले सामने आए. मौत का कुल आंकड़ा 480 रहा. इधर, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. भारत में शुक्रवार को 181 नए मामले सामने आए. एक मौत दर्ज की गई. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,254 एक्टिव केस हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन में बेकाबू कोविड: पूरा हेनान प्रांत हो गया कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ 10 लोग बचे, हालात बद से बदतर

COVID से सावधानी बरतने की जरूरत, जनवरी में आएगी कोरोना की चौथी लहर

जबलपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, चौथी लहर से निपटने विक्टोरिया-मेडिकल में पर्याप्त इंतजाम

चीन ने बदले कोरोना के नियम, 8 जनवरी से विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन खत्म

भारत में बढ़ा कोरोना का खतरा- म्यांमार और बैंकॉक के 8 नागरिक पॉजिटिव मिले, 4 गया और 4 दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे

Leave a Reply