जबलपुर : हत्या के मामले में फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, युवक को मारकर रेलवे लाइन के पास फेंका था

जबलपुर : हत्या के मामले में फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, युवक को मारकर रेलवे लाइन के पास फेंका था

प्रेषित समय :19:30:09 PM / Sun, Jan 15th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में विकास पटेल नामक युवक की हत्या के मामले में फरार दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने ग्वारीघाट व सिहोरा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ढक्कन उर्फ विशाल कोल उम्र 19 वर्ष व बोबिल उर्फ संजय कोल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

                                 पुलिस के अनुसार महगवां परियट पनागर निवासी विकास पटेल उम्र 25 वर्ष की 12 अक्टूबर 2022 हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने राहुल, मोनू, सत्येन्द्र, कन्हैया गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल, रोहित ठाकुर, 17 वर्षिय किशोर एवं अन्य के विरूद्ध धारा 302, 147, 149 का अपराध पंजीबद्ध किया था. जिसमें सत्येन्द्र, कन्हैया, राहुल गोटियां, रोहित ठाकुर व 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं मामले में तीन आरोपी मोनू गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल कोल एवं बोबिल उर्फ संजय  घटना के बाद से फरार रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. तीनों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को खबर मिली कि ढक्कन उर्फ विशाल कोल उम्र 19 वर्ष ग्वारीघाट व ं बोबिल उर्फ संजय कोल उम्र 23 वर्ष ग्राम गौरहा सिहोरा में फरारी काट रहे है. जिसपर पुलिस की अलग अलग टीमों ने दोनों स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इनामी आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे, उप निरीक्षक आकाश दीप, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मिथलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक विनय जायसवाल, देशपाल ठाकुर, रूपेश सहारे, विवेक चौधरी की सराहनीय भूमिका रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कटनी से जुड़े एक मामले में जबलपुर के गोरखपुर टीआई एसपीएस बघेल सहित अन्य की जांच के निर्देश

जबलपुर सांसद खेल महोत्सव: खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाता है-नरेन्द्रसिंह तोमर

MP News: ग्वालियर में डीएनए लैब का शुभारंभ, जबलपुर में भी होगी शीघ्र शुरुआत

Leave a Reply