यदि वरुण गांधी ने सियासी फैसला करने में देरी की तो शत्रुघ्न सिन्हा बन जाएंगे?

यदि वरुण गांधी ने सियासी फैसला करने में देरी की तो शत्रुघ्न सिन्हा बन जाएंगे?

प्रेषित समय :21:49:48 PM / Sun, Jan 15th, 2023

 अभिमनोज.  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लंबे समय से अपनी ही बीजेपी सरकारों के खिलाफ बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं. जाहिर है, बीजेपी में उनके लिए अब कुछ खास सियासी संभावनाएं बची नहीं हैं, लिहाजा....उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवालिया निशान बढ़ते जा रहे हैं?

खबरों की मानें तो वरुण गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से अलग राजनीति राह पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वे अलग राह नहीं भी पकड़ते हैं तब भी बीजेपी उन्हें 2024 तक शत्रुघ्न सिन्हा जरूर बना देगी?

यही वजह है कि सियासी सयानों का मानना है कि यदि वरुण गांधी जल्दी ही फैसला नहीं लेंगे तो सियासी घाटे में रहेंगे!

याद रहे, मोदी टीम विरोधी दलों के सियासी परिवारों को तोड़कर उनका फायदा लेने और बाद में उन्हें किनारे करने में एक्सपर्ट है, गांधी परिवार इस राजनीति का पहला बड़ा शिकार है, तो पासवान परिवार, ठाकरे परिवार आदि भी ऐसे ही परिवार हैं?

ताजा, वरुण गांधी का वह धमाकेदार बयान काफी सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि- वो न तो कांग्रेस के खिलाफ हैं और न ही नेहरू के खिलाफ, हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने की राजनीति होनी चाहिए न कि गृहयुद्ध पैदा करने के लिए?

इस वक्त वरुण गांधी के पास कई विकल्प हैं....

एक- सबसे अच्छा विकल्प है कि वे कांग्रेस से जुड़ जाएं, इससे उन्हें तो फायदा होगा ही, कांग्रेस को भी लाभ होगा, खासकर यूपी में बड़ा लाभ होगा, अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भी कांग्रेस में नया जोश भरा है तथा कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है, जिसकी पूरे भारत में प्रभावी मौजूदगी रही है.

दो- वे सपा, आरएलडी, बीएसपी आदि दलों में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इससे वे केवल यूपी में बंध कर रह जाएंगे.

तीन- वे अपना अलग दल बना सकते हैं, परन्तु इसको असरदार बनाना इतना आसान नहीं है.

राजनीति में कहते हैं कि फैसला लेने में न तो जल्दबाजी होनी चाहिए और न ही देरी होनी चाहिए, वरुण गांधी ने जल्दबाजी तो नहीं की है, लेकिन अब फैसला नहीं लिया, तो देरी जरूर हो जाएगी!

देखना दिलचस्प होगा कि वरुण गांधी कब और क्या फैसला करते हैं?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में प्रलोभन देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, लंदन से हो रही थी फंडिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की शानदार जीत, रामपुर में खिला कमल

Leave a Reply