नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पूर्व कप्तानों की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडबलू) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल की ओर से दिए गए नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया. मालीवाल ने दोनों क्रिकेटरों की बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दी जानकारी
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर कहा, मेरे नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. डीसीडबलू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल को क्रिकेटरों कोहली और धोनी की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ गाली-गलौज और अश्लील टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भीषण ठंड की वापसी : अगले 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा
CBI ने फिर दिल्ली डिप्टी सीएम के ऑफिस में मारा छापा, मनीष सिसोदिया ने कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया
शीर्ष अदालत की केंद्र को फटकार और सवाल.... सारा कंट्रोल आपके पास, तो दिल्ली सरकार की जरूरत क्या है?
Leave a Reply