जबलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को आया वैराग्य

जबलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को आया वैराग्य

प्रेषित समय :20:10:22 PM / Tue, Jan 17th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सकल दिगंबर जैन समाज रांझी के तत्वावधान में इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास परिसर में आयोजित श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तप कल्याणक की क्रियाएं संपन्न हुईं. इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि मैं धन्य हो गया मेरे क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को वैराग्य आ गया.

इस दौरान लौकान्तिक देव-आगमन, युवराज भरत बाहुबलि राज्य तिलक, दीक्षा अभिषेक, दीक्षा वन गमन, दीक्षा कल्याणक संस्कार विधि हुई. रात्रि में भरत महाराज के राजदरबार का दृश्य देख दर्शक मुग्ध हुए. अर्हं योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज एवं  मुनिश्री चंद्रसागर महाराज के सान्निध्य सभी आयोजन हुए. ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा के मार्गदर्शन में प्रात: पात्र शुद्धि,  अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन, जन्म कल्याणक पूजन, शांति हवन, आचार्य श्री का पूजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक रोहाणी एवं सिख समाज रांझी का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर ब्रहमेन्द्र इन्द्र अभिषेक रितु जैन, बृहमोन्तर इन्द्र आशीष हेमलता, लान्तव इन्द्र अमित राजुल जैन, कापिल इन्द्र साकेत प्रिया जैन, शुक्र इन्द्र प्रदीप सपना जैन, प्राणत सचिन मीना जैन, आनत मनोज शिप्रा जैन मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मां भारती दीर्घा संस्था ने प्रकृति के मध्य पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्रांति

एमपी के जबलपुर में आदिवासी बालिका का अपहरण कर गैंगरेप..!

NHAI जबलपुर - दमोह-हीरापुर-ओरछा मार्ग चौड़ीकरण का डीपीआर कम्पलीट, नरसिंहगढ़, बटियागढ़ सहित यहां बनेंगे बॉयपास

जबलपुर : हत्या के मामले में फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, युवक को मारकर रेलवे लाइन के पास फेंका था

Leave a Reply