पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर में मां भारती संस्था के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पर्व सदस्यों ने सूर्य देव की आराधना में पतंग उड़ा कर आनंद उत्सव मनाया. इस अवसर पर प्रकृति के मधुर वातावरण के मध्य सदस्यों ने विविध गेम भी खेले.
संस्था की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा मकर संक्रांति दक्षिणायन से उत्तरायण का पर्व है. उसी प्रकार हमारा मन जब एक नए आनंद से जुड़ता है तो हमारे अंदर भी एक नई प्रकाश की किरणें जागृत होती. उसी का नाम मकर संक्रांति है. तो हम सब लोगों ने आनंद के साथ अपने जीवन की वहीं एक प्रक्रिया से हटकर कुछ नया करने के लिए यह आयोजन संयोजित किया. विविध आयोजनों के साथ हम सब नया कर रहे हैं. जिस प्रकार भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर जा रहे हैं उस तरह हम लोग भी अपने जीवन को दैनिक क्रियाओं के साथ आनंद की अनुभूति कर रहे हैं.
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बरगी डैम में पतंग उड़ा कर और क्रूज में सवार होकर आनंद उठायां. संस्था की ज्योति जैन, सुषमा बजाज, बरखा गुप्ता, राजीव अग्रवाल, कशिश, सुलभा, अनीता जैन, अंकिता, रेखा जैन, जयंत टेम्भरे, वैशाली, हेमा, मंजू मित्रा, आस्था, अंजू गोपलानी, रिमी, रीना, शिवानी, नीतू खरे, दर्शना जैन, प्रिया, साधना, रश्मि चौधरी, प्रियांशु, पृथ्वी चौधरी, उर्मिला साहू, उषा बारी, मनोज जैन, धारणा, अनुष्का, सारिका, सिमरन, कीर्ति, शैली कपूर, प्रमिला तिवारी, लक्ष्मी रिजवानी, सविता श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव, सानिया मिश्रा, नीतू खुराना, धीरज खुराना, बबीता साहू, मौसमी चौधरी, राखी गुप्ता, मंजू गुप्ता, रीना सरावगी, सरोज गुप्ता, ममता, रामकुमार, वंदना श्रीवास्तव, लक्ष्मी, सुप्रिया, रितु, अंकुर, सुशीला साहू, कंचन, रुद्राक्ष, डॉ कुसुम सोलंकी, रिचा नेमा, रिद्धि नेमा, रानी श्रीवास्तव, सोनू जैन आदि की विशेष उपस्थिति रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : हत्या के मामले में फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, युवक को मारकर रेलवे लाइन के पास फेंका था
जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव : 34 सौ बच्चों ने चलाई 5 किलोमीटर साइकल..!
कटनी से जुड़े एक मामले में जबलपुर के गोरखपुर टीआई एसपीएस बघेल सहित अन्य की जांच के निर्देश
जबलपुर सांसद खेल महोत्सव: खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाता है-नरेन्द्रसिंह तोमर
Leave a Reply