सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें

प्रेषित समय :21:58:29 PM / Wed, Jan 18th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान आज जबलपुर पहुंचे, यहां पर उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सीएम श्री चौहान ने सर्किट हाउस क्रमांक एक में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों से चर्चा की. इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाएगें.

सीएम श्री चौहान आगे कहा कि जबलपुर में विकास की अपार संभावनाएं है, जिन्हे जबलपुर की जनता व सरकार मिलकर नई उर्जा व संकल्प के साथ नई बुलंदियों पर पहुंचाएगें. उन्होने इंदौर का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छता में जनता का भी बहुत बड़ा सहयोग है. जनता यदि ठान ले तो जबलपुर को भी बहुत आगे ले जाएगें. जबलपुर की जनता को संकल्प ले कि हम सब मिलकर जबलपुर भी विकास के नए आयाम तय करेगा. इस बार हम जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएगें, हम यही चाहते है गणतंत्र दिवस एक उत्सव के रुप में मनाया जाए. जिसमें आमजन, युवा वर्ग भी जुड़े, हम सब मिलकर उसे उत्सव के रुप में मनाए. इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में जबलपुर के विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर उनके सुझाव लिए, उनपर अमल करने पर का आश्वासन दिया. सीएम शिवराजसिंह चौहान  अदिति लॉन सगड़ा पहुंचे. यहां पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने यहां परम पूज्य रामानन्दाचार्य जी महाराज की 723 वें जयंती समारोह में शामिल हुए. सीएम शिवराजसिंह चौहान के डुमना पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, राज्य पर्यटन निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, जीएस ठाकुर, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, डीआईजी आरआर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को आया वैराग्य

एमपी के जबलपुर में बालिका का अपहरण कर गैंगरेप..!

जबलपुर में मां भारती दीर्घा संस्था ने प्रकृति के मध्य पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्रांति

एमपी के जबलपुर में आदिवासी बालिका का अपहरण कर गैंगरेप..!

NHAI जबलपुर - दमोह-हीरापुर-ओरछा मार्ग चौड़ीकरण का डीपीआर कम्पलीट, नरसिंहगढ़, बटियागढ़ सहित यहां बनेंगे बॉयपास

Leave a Reply