एमपी के बीना-कटनी रेलखंड के दमोह के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी तीन डिब्बे, ठप हुआ रेल यातायात

एमपी के बीना-कटनी रेलखंड के दमोह के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी तीन डिब्बे, ठप हुआ रेल यातायात

प्रेषित समय :14:21:14 PM / Sat, Jan 21st, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंर्तगत बीना-कटनी रेलखंड के  दमोह-करहिया भदेली के बीच एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद इस रेलमार्ग पर दोनों ओर से यातायात ठप हो गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बीना-कटनी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर आज सुबह लगभग 8.15 बजे दमोह-करहिया भदेली के बीच एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गये.

घटना की सूचना मिलते ही अप और डाउन ट्रैक पर यातायात रोक दिया गया और कटनी तथा बीना स्टेशन से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनों को मौक पर रवाना किया गया. इस दौरान बीना-कटनी रेलखंड के  दोनों पर कई ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध रहा और ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. जिससे यात्री खासे परेशान रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCR महाप्रबंधक के साथ बैठक में KOTA रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने यात्री सुविधाओं की रखी मांग

रेल मंत्रालय ने जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी अनुमति

बंदरों से परेशान रेलवे का अनूठा प्रयोग: आगरा स्टेशन पर लंगूर के कटआउट लगाए, लंगूरों की आवाज भी गुंजा रहे

रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया जारी, जबलपुर रेलवे स्टेडियम में हुई उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला

Leave a Reply