दिल्ली. रूस से गोवा जा रही अजूर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इस फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. यह फ्लाइट रूस के पर्म एयरपोर्ट से गोवा जा रही थी. इस विमान में 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर्स सहित 245 लोग सवार हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक को 12:30 बजे फ्लाइट में कथित तौर पर बम होने का एक ईमेल मिला था. जिसके बाद इसे तुरंत डायवर्ट कर दिया गया. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को सुबह सवा 4 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरना था. उन्होंने कहा कि अजूर एयर की फ्लाइट को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कर दिया गया था.
गौरतलब है कि 12 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब रूस से भारत आने वाली किसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली हो. इससे पहले 10 जनवरी को रूस की राजधानी मॉस्को से चलकर गोवा जा रही थी. एटीसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हालांकि पूरी तलाशी के बाद फ्लाइट से कोई बम बरामद नहीं हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली से पुणे जा रहे स्पाइस जेट के विमान में बम की सूचना पर मची अफरातफरी, एयरपोर्ट पर जांच
DGCA सख्त: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब करने और स्मोकिंग का मामला आया सामने, भेजा नोटिस
इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत्त बिहार के युवकों ने की एयर होस्टेस से छेड़छाड़ और कैप्टन से मारपीट
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार
Leave a Reply