दिल्ली. एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले मुंबई के व्यक्ति शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने आज बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि इस घटना के सार्वजनिक होने के बाद से ही वो फरार था और उसका पता लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.
जानकारी के अनुसार यह घटना 26 नवंबर 2022 को घटित हुई थी, लेकिन रिपोर्ट 4 जनवरी 2023 को दर्ज हुई. आरोप है कि 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर बिजनेस क्लास में बैठी एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किया था. हालांकि बाद में उसने महिला से विनती की कि वह उसकी पुलिस में रिपोर्ट न करे, यह कहते हुए कि इससे उसकी पत्नी और बच्चे पर असर पड़ेगा.
इस बीच दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है और घटना के संबंध में एयर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है. पायलट और को-पायलट समेत एयर इंडिया के 8 कर्मचारियों को शुक्रवार के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. अब उन्हें 7 जनवरी को पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान में मिला सांप, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
2023 में एयर इंडिया के फ्लीट में शामिल होंगे बोइंग 777 और एयरबस A320 नियो जैसे विमान
Tata Group का ऐलान: सिंगापुर एयरलाइंस की साझेदारी वाले विस्तार का एयर इंडिया में होगा विलय
आसमान में आई तकनीकी खराबी, मुंबई एयरपोर्ट में हुई एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होंगे 30 नए विमान, यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा फ्लाइट्स
Leave a Reply