जबलपुर. भारतीय रेलवे द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-दौराई-जबलपुर के मध्य दो-दो ट्रिप उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस उर्स स्पेशल ट्रेन में 27 जनवरी 2023 से रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन 28 एवं 30 जनवरी 2023 को जबलपुर स्टेशन से 9:10 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 10:33 बजे, दमोह 12:00 बजे, सागर 13:05 बजे, बीना मालखेड़ी 14:03 बजे, गुना 18:35 बजे, रुठियाई 19:18 बजे, सोगरिया 22:00 बजे, सवाई माधोपुर 23:35 बजे पहुंचकर अगले दिन जयपुर 2:15 बजे, किशनगढ़ 3:43 बजे, अजमेर 4:40 बजे और 5:30 बजे दौराई स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 दौराई से जबलपुर उर्स स्पेशल ट्रेन 29 एवं 31 जनवरी 2023 को दौराई स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अजमेर 12:00 बजे, किशनगढ़ 12:43 बजे, जयपुर 14:55 बजे, सवाई माधोपुर 17:50 बजे, सोगरिया 19:35 बजे, रुठियाई 22:33 बजे, गुना 23:05 बजे पहुंचकर अगले दिन बीना मालखेड़ी 1:28 बजे, सागर 2:25 बजे, दमोह 3:35 बजे, कटनी मुड़वारा 06:15 बजे और 8:50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, गुना, रुठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे. इसके साथ ही रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोरोना के संभावित नए वेरिएंट को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
एमपी में रेलवे कर्मी ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बरामदे में गाड़ दिए शव
रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला
रेलवे लाइन के किनारे खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति
Leave a Reply