कीव. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हवाई हमला बोला और एक के बाद एक 30 मिसाइलें दाग दीं. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि ये एक प्रकार के ड्रोन थे, जिनमें विस्फोटक भरे हुए थे. इससे किसी के घायल होने या मिसाइलों के चपेट में आने से हुए नुकसान ही जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि हवाई हमले के शुरू होते ही यूक्रेन में सायरन बजने लगे थे और देश में ब्लैकआउट हो गया.
यूक्रेनी सेना के अधिकारी ने बताया कि रूस ने करीब 30 मिसाइले दागी थीं, जिनमें से करीब 15 राजधानी कीव के आसपास ही थे. उन्होंने बताया कि रूसी हमले को नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है. यूक्रेन पर रूस का हमला करीब 11 महीने पहले शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है.
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख शेरही पोपको ने कहा कि 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया. पोपको ने कहा कि मिसाइल कीव की दिशा में दागी गईं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या राजधानी को निशाना बनाया गया था. मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के निप्रोवस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन से युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की दो दिन के युद्ध विराम की घोषणा
टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चुना पर्सन ऑफ द ईयर
रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के मिले संकेत: राष्ट्रपति पुतिन ने की ये बात
UK का पीएम बनते ही ऋषि सुनक ने यूक्रेन को दिया समर्थन का भरोसा
राष्ट्रपति पुतिन का बदला: यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले, कई लोगों की मौत की आशंका
जनमत संग्रह के बाद रूस में शामिल हुए यूक्रेन के दो क्षेत्र, राष्ट्रपति पुतिन ने कराया विलय
Leave a Reply