जबलपुर. सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेल में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित किया गया, जहां महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने मार्च पास्ट करके महाप्रबंधक को सलामी दी. इस अवसर पर समारोह में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता एवं महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याएं तथा विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, रेल अधिकारीगण, रेल सुरक्षा बल के जवान, एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में बच्चे, परिजन उपस्थित रहे.
महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने संदेश वाचन में 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के सभी रेल कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि भारतीय रेल का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है. पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2021-22 में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए ओवरऑल एफिशियंसी शील्ड (पंडित गोविन्द बल्लभ पंत शील्ड) सहित 04 अन्य शील्ड हेल्थ केयर शील्ड, पर्सनल मैनेजमेंट शील्ड, सेल्स मैनेजमेंट शील्ड एवं रोलिंग स्टॉक शील्ड प्राप्त हुई हैं. साथ ही हमारे 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों को रेल मंत्री स्तर पर राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. भोपाल मंडल के बीना स्थित बीना सोलर प्लांट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) द्वारा बर्लिन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड प्राप्त हुआ है. साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल स्टेशन को मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान के कर-कमलों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.
पश्चिम मध्य रेल अपने यात्रियों को स्टेशनों पर स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पश्चिम मध्य रेल के कुल 13 रेलवे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इसी प्रकार जबलपुर, सतना, भोपाल एवं बीना स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जबलपुर मंडल के 15, भोपाल के 15 तथा कोटा के 15 स्टेशनों का उन्नयन प्रस्तावित है.
इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2022 तक हमारा परिचालन अनुपात 69.6 प्रतिशत रहा है, जो कि गत वर्ष के परिचालन अनुपात 79.5 प्रतिशत से बेहतर है. वर्ष 2022 में पश्चिम मध्य रेल की आरंभिक आय में 32 प्रतिशत तथा संविभाजित आय में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्ष 2022 में 50.88 मिलियन टन माल लदान किया है. अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक कुल 207.32 किमी. दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये. हमारे कोटा एवं भोपाल कारखानों द्वारा रेलवे बोर्ड के लक्ष्य से क्रमश: 5.24 प्रतिशत एवं 12 प्रतिशत अधिक वैगन एवं कोच का पी.ओ.एच. आउटटर्न किया है. वर्ष 2022 में 52 मानव सहित समपार फाटक बंद किये गये हैं. पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2022 में अपने सभी 274 स्टेशनों पर 100 प्रतिशत फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान कर दी है, जो डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव की तरफ एक सराहनीय कदम है. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम मध्य रेल पर 6.73 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किये गये हैं, जिनसे लगभग 1.37 करोड़ रूपये मूल्य की ऊर्जा बचत हुई है. पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2022 के दौरान बिना उचित कारण चैन पुलिंग करने वाले एवं अनाधिकृत तौर पर खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यक्तियों तथा अन्य प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 05 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई है.
वर्ष 2022 में पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने इंटर रेलवे तथा नेशनल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टंग, बैडमिंटन एवं कुश्ती आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण, 07 रजत एवं 12 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है, जिसमें कुमारी चंदा (800 मीटर दौड़), राहुल राठी (फ्री स्टाइल कुश्ती 86 किलोग्राम वर्ग) तथा कमल चावला (स्नूकर प्रतियोगिता) ने सीनियर नेशनल गेम्स में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं. इस वर्ष के दौरान पश्चिम मध्य रेल को राजभाषा प्रयोग-प्रसार हेतु रेलवे बोर्ड की लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी मौलिक पुस्तक लेखन योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. साथ ही मुंशी प्रेमचंद एवं मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार योजना के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
वर्ष 2022 में आरआरबी के माध्यम से 329 एवं अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 132 नियुक्तियां प्रदान की गईं हैं. साथ ही आरआरबी द्वारा 114 स्टेशन मास्टर, 55 तकनीशियन, 01 वाणिज्य प्रशिक्षु एवं 05 पैरा मेडिकल स्टाफ का पैनल भी प्राप्त हुआ है, जिस पर पदस्थापना की कार्यवाही जारी है. इस वित्तीय वर्ष में 6406 प्रमोशन प्रदान किये गये हैं तथा 990 कर्मचारियों को एमएसीपी प्रदान की गई है.
पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपने कल्याणकारी कार्यों से प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है. संगठन द्वारा संचालित जागृति सेंटर में अनाश्रित बच्चों के पालन-पोषण के साथ-साथ उन्हें बेहतर शिक्षा सुविधायें प्रदान की जा रही हैं.
पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता द्वारा जबलपुर स्टेशन के समीप स्थित जागृति केयर सेन्टर (बेसहारा बच्चों का देखभाल स्थल जो महिला कल्याण संगठन, पश्चिम मध्य रेल के द्वारा संचालित है) पर ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर बच्चों को उपहार एवं गर्म कपडे प्रदान कर मिष्ठान वितरण किया गया. पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय भवन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें कार्यालय के रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया. इसी प्रकार भोपाल जबलपुर एवं कोटा तीनों मण्डलों में भी मण्डल रेल प्रबंधकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में रेलवे कर्मी ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बरामदे में गाड़ दिए शव
रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला
रेलवे लाइन के किनारे खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति
Leave a Reply