रायपुर. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का आज शनिवार से शुभारंभ हो गया. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया. उद्धाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने किया. वहीं कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा उपस्थित है. छत्तीसगढ़ राजगीत अरपा पैरी के धार गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री के शुभ संदेश के साथ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य सम्मेलन 2023 को शुरू किया गया. तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया है. जहां स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में 38 विधाओं में तीन हजार से ज्यादा कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस युवा उत्सव में सुवा, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिया, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा. तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. राज्य शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संस्कृति विभाग द्वारा इस युवा महोत्सव में प्रदेशभर के तीन हजार प्रतिभागी 38 विविध विधाओं में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित खेल फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कबड्डी एवं खो-खो के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई देगी. साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फेस्टिवल का आयोजन महोत्सव में किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CG News: छत्तीसगढ़ में ये कंपनियां करने जा रही करोड़ों का निवेश, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
CG News: कोयला घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर की छापेमारी
छत्तीसगढ़ में आयकर छापा का दूसरा दिन: बिल्डरों-फाइनेंसरों-ट्रांसपोर्टर्स पर कार्रवाई जारी
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में कॉपी चैक करने के बहाने शिक्षक छात्राओं से कर रहा था छेड़छाड़, भेजा जेल
शराब, गुटखा और मांस का सेवन कर पति का तंग करना तलाक को आधार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
Leave a Reply