एमपी में बड़ा हादसा: आसमान में टकराए वायुसेना के दो लड़ाकू विमान, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

एमपी में बड़ा हादसा: आसमान में टकराए वायुसेना के दो लड़ाकू विमान, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

प्रेषित समय :12:03:34 PM / Sat, Jan 28th, 2023

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. यहां वायुसेना का अभ्यास चल रहा था. सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए. सुखोई में 2 पायलट और मिराज में एक पायलट था.

जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए. अब तक मिली सूचना के अनुसार दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है. एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात सामने आ रही है. लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है.

मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि दो पायलटों को बचा लिया गया है. हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकरी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार विमान में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ लड़ाकू विमार जमीन पर आकर गिर गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में एसईसीएल की बंद खदान में चोरी की नीयत से घुसे 4 युवकों की जहरीली गैस से मौत

एमपी में थानाप्रभारियों को मिली पदोन्नति, जबलपुर से पाटन, ओमती, पनागर, लार्डगंज, गोरखपुर टीआई को मिला प्रमोशन

एमपी में किसी आईपीएस अधिकारी को नहीं मिला राष्ट्रपति का वीरता पदक..!

एमपी में फिल्म पठान के रिलीज होते ही विरोध शुरु, शो कैसिंल, सिनेमा घरों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ, जमकर नारेबाजी

एमपी के बिजली कर्मियों की हड़ताल में शामिल हुआ यूनाईटेड फोरम, प्रदेश में मंडराया ब्लैकआउट का खतरा

Leave a Reply