अब सभी को स्वीकार करना ही होगा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है: सीएम योगी आदित्यनाथ

अब सभी को स्वीकार करना ही होगा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है: सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रेषित समय :09:48:08 AM / Sat, Jan 28th, 2023

जालौर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के जालौर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी भी काल खंड में यदि हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो उनके पुर्नस्थापना के लिए अभियान चलना चाहिए. अब सभी को स्वीकार करना ही होगा कि हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजस्थान के भीनमाल जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में लोग जाति, मजहब और धर्म की दीवार तोड़ कर आपसी एकता का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह अच्छी बात है और इसे सबको अपने दैनिक जीवन में उतार लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सब व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं. इसका एक मात्र उद्देश्य है कि हमारा देश सुरक्षित रहे, हमारे मानबिंदुओं की पुर्नस्थापना हो और गो-ब्राह्मण की रक्षा हो सके. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को अपवित्र किया गया. इसके विरोध में पांच सौ साल तक संघर्ष किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अब भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण हो रहा है. यह मंदिर अगले साल अपने भव्य और दिव्य रूप में दुनिया के सामने होगा. उन्होंने इस मंदिर के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया. कहा कि यही जुनून बाकी धार्मिक स्थलों के पुर्नरुद्धार में होना चाहिए. हमारे धार्मिक स्थलों को चाहे जिस काल खंड में अपवित्र किया गया हो, उनके पुर्नस्थापना के लिए नए सिरे से अभियान शुरू होना चाहिए.

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि 14 सौ साल पहले भगवान नीलकंठ के इस पवित्र धर्मस्थल की स्थापना नागभट्ट ने की थी. उन्हें महाकवि नागभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य मिला है. इससे वे बहुत प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि बीते 15 साल पहले राव मुक्त सिंह ने इसके लिए संकल्प लिया था. आज भव्य मंदिर के रूप में उनका संकल्प पूरा हो रहा है. इस भव्य मंदिर में राजस्थान के ही नहीं समूचे देशवासियों को भगवान नीलकंठ के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

योगी सरकार ला रही बड़ी योजना: एक स्कूल में पढऩे वाली दो बहनों में से एक की फीस होगी माफ

सीएम योगी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मामला दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका खारिज

मुंबई में सीएम योगी की बड़ी घोषणा: यूपी में बनने वाली वेब सीरीज पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

योगी सरकार का बड़ा निर्णय: सिक्किम हादसे में शहीदों के परिवार को 50-50 लाख की सहायता और सरकारी नौकरी देगी

UP News: योगी सरकार का कोरोना पर बड़ा आदेश, अब विदेश से लौटने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य

Leave a Reply