पाकिस्तान के पेशावर में फिदायीन हमला: 32 लोगों की मौत, 147 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

पाकिस्तान के पेशावर में फिदायीन हमला: 32 लोगों की मौत, 147 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

प्रेषित समय :18:41:07 PM / Mon, Jan 30th, 2023

पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन में स्थित एक मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि मस्जिद में जैसे ही नमाज शुरू हुई इसी वक्त फियादीन ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस हमले में अभी तक 32 लोगों की मौत हो गई है वहीं 147 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में 25 पुलिस के जवान भी शामिल हैं.

पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि प्राथमिक जांच के अनुसार यह सामने आया है कि मस्जिद में एक आत्मघाती हमला हुआ है. फिदायीन ने खुद को उस वक्त बम से उड़ाया जब नमाज की जा रही थी. पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट ने ट्वीटर पर बताया है कि इस खौफनाक हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में तालिबान समर्थित संगठन टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान ए पाकिस्तान ने ली है.

मस्जिद के अंदर यह बम का धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ है. इसी दौरान जुहर की नमाज पढ़ी जा रही थी, जब यह धमाका हुआ तो मस्जिद की छत गिर गई. यह ब्लास्ट उस मस्जिद में हुआ है जहां पर नमाज के लिए कई लोग इकट्ठा होते हैं. पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि ब्लास्ट की वजह से मस्जिद की छत का एक टुकड़ा भी नीचे गिर गया है. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब्दुल्लाह अखूंजादा का नया फरमान: पाकिस्तान में भी लागू करेंगे तालिबानी शासन

Earthquake : पाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.3 तीव्रता, ताजिकिस्तान था केंद्र

पाकिस्तान में क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 37 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान में भारी बिजली संकट से अफरातफरी, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक मचा हड़कंप

पाकिस्तान की बिजली गुल: देश के अधिकांश हिस्सों में फ्रीक्वेंसी लो हो जाने के कारण हुआ पावर कट

Leave a Reply