पाकिस्तान में क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 37 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान में क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 37 यात्रियों की मौत

प्रेषित समय :11:49:46 AM / Sun, Jan 29th, 2023

क्वेटा. दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के लासबेला जिले के बेला इलाके में रविवर की सुबह बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब बस गति में थी और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई. वहीं बेला सहायक आयुक्त ने 18 स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिर गई. इसके बाद इसमें आग लग गई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में कम से कम 48 यात्री सवार थे, बचाव अभियान जारी है और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. बचाव अभियान जारी रहने के कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है. घायल लोगों को लासबेला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटनास्थल पर दमकल, बचावकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान की बिजली गुल: देश के अधिकांश हिस्सों में फ्रीक्वेंसी लो हो जाने के कारण हुआ पावर कट

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आत्मघाती हमले में 3 पाक पुलिस अधिकारियों की मौत

पाकिस्तान की ड्रोन साजिश: गुरदासपुर में बीएसएफ ने जब्त की चार चाईनीज पिस्तौल और नशीला पदार्थ

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी दोस्त की गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा, लीक हुए वीडियो, चैट्स

पाकिस्तान के क्वेटा में रसोई गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, बच्चों समेत 6 की मौत

Leave a Reply