T20: शुभमन गिल का तूफान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका ताबड़तोड़ शतक, भारत ने दिया 235 रनों का टारगेट

T20: शुभमन गिल का तूफान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका ताबड़तोड़ शतक, भारत ने दिया 235 रनों का टारगेट

प्रेषित समय :20:58:12 PM / Wed, Feb 1st, 2023

अहमदाबाद. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में गिल ने शतक ठोक दिया है. पिछले महीने ही श्रीलंका के खिलाफ गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इस मैच से पहले उनके बल्ले से फिफ्टी भी नहीं निकली थी. भारत ने 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 235 रनों का विशाल टारगेट न्यूजीलैंड के सामने रखा है. वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी तेज 44 रनों की पारी खेली शुभमन गिल (नाबाद 126 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे मुकाबले में 235 रन का टारगेट दिया है. सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गिल ने इस पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 7 छक्के जमाए. राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए.

गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की. डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

शुभमन ने बाउंड्री की बरसात की, 5 छक्के जड़े

शुभमन गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. भारतीय पारी के 18वें ओवर में गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 35 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. इसके बाद गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिया. उन्होंने इससे पहले घरेलू टी20 में सिर्फ एक ही शतक लगाया था.

सबसे बड़ी भारतीय पारी भी

शुभमन गिल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 7वें पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 शतक लगा चुके हैं. गिल 63 गेंदों पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के मारे. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन बनाए थे.

वनडे में भी किया था कमाल

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में भी धमाल मचाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में गिल के बल्ले से दोहरा शतक निकला था. उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ा था. वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. लेकिन करियर के पहले 5 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने एक ही मैच में इसकी कमी पूरी कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टी20 मुकाबले में भारत को 54 रन से हराकर किया सीरीज पर 4-1 से कब्जा

India ने जीता ब्लाइंट टी20 विश्व कप: ट्रॉफी जीत कप्तान बोले, हमें दया की नजरों से मत देखिए, खिलाड़ी समझिए

Cricket Match: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 18 नवम्बर से, हार्दिक पांड्या के सामने बड़ी चुनौती

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, दो राउंड में खेला जायेगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 49 रन से हराया, रिली रुसो का शतक

Leave a Reply