हुनान. चीन के हुनान प्रांत में शनिवार को वाहनों की आपस की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय यातायात पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि शनिवार की शाम को हुनान प्रांत एक राजमार्ग पर 10 मिनट के अंदर करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए. जिसके चलते कई वाहनों में आग लग गई. मीडिया ऑनलाइन प्रकाशित फुटेज में डिलीवरी कंपनियों के ट्रक के जलते हुए नजर आ रहे है. जबकि कारें पलटी हुई है और दुर्घटना के कारण उठते धुएं के काले बादल दिखाई दे रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है.जिनमें सात एक ही टक्कर में थे, जबकि 66 अन्य घायल हो गए.यातायात पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घायलों में 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ढेर प्रांतीय राजधानी चांग्शा में हुआ था और 180 से अधिक बचावकर्मियों को शनिवार को घटनास्थल पर भेजा गया था. चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने दुर्घटना के कारणों की जांच की मांग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के आसमान में दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, अमेरिकी विदेश मंत्री ने टाला चीन दौरा
जयशंकर का राहुल गांधी पर तंज: कहा- कुछ लोग जानबूझकर चीन मुद्दे पर गलत जानकारी फैला रहे
कोरोना का चीन में कहर, 1 हफ्ते में 13 हजार से ज्यादा मौत, 80 फीसदी से ज्यादा लोग संक्रमित
तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत, कई लापता, चीन ने 131 लोगों की रेस्क्यू टीम भेजी
चीन के लिए जासूसी कर रहा था छात्र, अदालत ने सुनाई 8 साल की सजा
Leave a Reply