तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत, कई लापता, चीन ने 131 लोगों की रेस्क्यू टीम भेजी

तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत, कई लापता, चीन ने 131 लोगों की रेस्क्यू टीम भेजी

प्रेषित समय :16:19:21 PM / Thu, Jan 19th, 2023

ल्हासा. तिब्बत में एवलांच की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई . स्टेट मीडिया के मुताबिक हादसा तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर में डोक्सोंग ला सुरंग के पास हुआ. चीनी सरकार ने घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी है. ये टीम मृतकों के शवों को बाहर निकाल रही है. साथ ही लापता लोगों की तलाश में जुटी है.मंगलवार रात 8 बजे के करीब हुए हादसे के बाद कई वाहन और लोग डोक्सोंग ला सुरंग के पास फंसे हुए हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन 24 से ज्यादा घंटों से जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन के 24 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं. लोकल अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि कितने लोग लापता हैं. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही 131 लोगों के सुरक्षा दलों और 28 वाहनों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया था.

994 सर्च डिवाइस से बचाव कार्य किया जा रहा

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक बचाव कार्य के लिए 350 मीटर रास्ते की खुदाई के लिए 246 बचावकर्मी और 70 से अधिक वाहनों को लगाया जा चुका है. वहीं 10 बड़े स्केल के उपकरण और 994 सर्च डिवाइस भी भेजे गए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तिब्बत है ऐसा देश जहां मेहमानों का स्वागत जीभ दिखा कर करते हैं

चीन में रनवे पर फिसले तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बचाए गए सभी यात्री

चीन ने तिब्बत में अपनी पहली पूरी तरह बिजली से चलने वाली बुलेट ट्रेन शुरू की

तिब्बत है ऐसा देश जहां मेहमानों का स्वागत जीभ दिखा कर करते हैं

चीन में रनवे पर फिसले तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बचाए गए सभी यात्री

रहस्य रोमांच: भविष्य भी बताती है तिब्बत की एक झील!

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

Leave a Reply