भीषण भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 641 लोगों की मौत, इटली में सुनामी का अलर्ट

भीषण भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 641 लोगों की मौत, इटली में सुनामी का अलर्ट

प्रेषित समय :14:41:46 PM / Mon, Feb 6th, 2023

इस्तांबुल. तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के दो झटकों से तुर्की और सीरिया में बड़ी तबाही मची है. भूकंप से तुर्की में अब तक 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं सीरिया में भी 320 मौतों की पुष्टि हुई है. दोनों देशों में बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में इमारतें गिरने और उनमें हजारों लोगों की संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका के चलते मौतों का आंकड़ा बढऩे का अनुमान है. वहीं इटली में सुनामी का अलर्ट जारी हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और सीरिया में 140 से अधिक इमारतों धराशायी हो गईं हैं. भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक समय तक जारी रहे और इसके बाद जो तबाही हुई, उससे तुर्की और सीरिया में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है. मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हुई है. अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल भी हुए हैं.

तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए मदद करने के लिए अमेरिका आगे आया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएसएआईडी और दूसरी संघीय एजेंसियों को तुर्की और सीरिया में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद के विकल्पों का आकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप की खबरों से अमेरिका काफी चिंतित है.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के कच्छ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake: दक्षिण फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप, मची अफरातफरी

Earthquake : पाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.3 तीव्रता, ताजिकिस्तान था केंद्र

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 नापी गई तीव्रता

Leave a Reply