पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के पास का बताया जा रहा है. रविवार सुबह करीब 8:58 बजे झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार पिथौरागढ़ से 23 किमी 10 किमी की गहराई में रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले 9 नवंबर 2022 को भी पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड का उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए तेज झटके
हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, सोलन में रहा केंद्र
Earthquake: लद्दाख में एक दिन में तीन बार डोली धरती, 4.6 तीव्रता का आया भूकंप
Earthquake: उत्तराखंड और नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7 व 5.3 हुई रिकार्ड
हिमाचल के लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, 2.6 रिएक्टर स्केल मापी गई तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग
Leave a Reply