फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्म धमाकेदार कमाई करने में लगी है. शाहरुख खान की फिल्म का जलवा हर ओर है, देश से लेकर विदेश तक फिल्म पठान ने अपनी धाक जमा रखी है.
फिल्म को रिलीज के 12 दिन बाद भी लोगों में जमकर इसे देखने का क्रेज है और अभी भी बड़ी तादाद में लोग पठान को देखने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म पठान ने अब तक शानदार कमाई की है और सभी को फिल्म पसंद भी आ रही है, जिसके चलते आज भी लोग इसे देखने के लिए उतावले रहते हैं.
दूसरे वीकेंड भी बंपर कमाई
बता दें कि फिल्म पठान ने दूसरे वीकेंड पर करीब 27.50 करोड़ की कमाई की है और पठान का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62-63 करोड़ के आस-पास रहा है. फिल्म पठान 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके साथ ही पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. बाहुबली 2 और केजीएफ 2 (हिंदी वर्जन) ने अपने 15 वें और 23 वें दिन 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन पठान ने इससे भी कम समय में इस आकंडे को पार कर लिया है.
पठान कर रही तूफानी कलेक्शन
बता दें कि शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. साथ ही पठान कई दमदार फिल्मों को पछाड़ते हुए तूफानी कलेक्शन करने में लगी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पठान मूवी के बायकॉट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सख्त, कहा- माहौल खराब करती हैं ऐसी घटनाएं
ऑनलाइन लीक हुई शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’
पठान को मिला फिल्म फेडरेशन का सपोर्ट कहा- बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड बंद करें
एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट ने किया पठान के गाने पर कातिलाना डांस
पठान मूवी में होंगे बड़े बदलाव, सेंसर बोर्ड ने दिये आदेश, भगवा बिकिनी समेत कई सीन्स में लगेगा कट
Leave a Reply