RSS चीफ मोहन भागवत के जाति पंडितों ने बनाई बयान पर मचा बवाल, संघ ने दी सफाई

RSS चीफ मोहन भागवत के जाति पंडितों ने बनाई बयान पर मचा बवाल, संघ ने दी सफाई

प्रेषित समय :19:31:10 PM / Mon, Feb 6th, 2023

मुंबई. रामचरितमानस को लेकर जारी घमासान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जाति-वर्ण पर दिए एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. हालांकि उनके बयान पर आरएसएस ने स्पष्टीकरण जारी किया है और कहा कि भागवत के बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. उधर, इस मुद्दे ने विरोधियों को आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोलने का बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है.

संघ प्रमुख ने मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में कोई जाति या वर्ण उच्च या निम्न नहीं है. एक समारोह में बोलते हुए भागवत ने कहा कि उच्च जाति या निम्न जाति की अवधारणा पंडितों ने बाद में की और इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि ईश्वर के लिए सभी मनुष्य समान हैं.

आरएसएस ने क्या कहा?

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने कहा, उन्होंने अपने भाषण में पंडित शब्द का उपयोग किया, वह मराठी में बोल रहे थे, जिसमें पंडित का अर्थ विद्वान् होता है. उनके बयान को सही अर्थों में लिया जाना चाहिए. संघ प्रमुख डॉ भागवत के कहने का अर्थ था कि जो शास्त्रों का आधार लेकर पंडित अर्थात विद्वान लोग जातिवाद उंची-नीची की बात करते है वह झूठ है.

अम्बेकर ने मोहन भागवत के बयान को समझाते हुए कहा, सत्य यह है कि मैं सब प्राणियों में हूँ इसलिए रूप नाम कुछ भी हो लेकिन योग्यता एक है, मान सम्मान एक है, सबके बारे में अपनापन हैं. कोई भी ऊँचा नीचा नहीं है. शास्त्रों का आधार लेकर पंडित (विद्वान) लोग जो (जाति आधारित ऊँच-नीच की बात) कहते हैं वह झूठ हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी का आरएसएस पर बड़ा हमला, बोले- अंग्रेजों से पैसे लेते थे सावरकर, संघ ने ब्रिटिश राज का समर्थन किया

मस्जिद और मदरसे पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की इमाम संगठन के चीफ से मुलाकात

दिल्ली: मस्जिद में पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, इमाम और मुस्लिम नेताओं से की मुलाकात

राजनीति के रंग! काहे ममता बनर्जी आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बदली-बदली-सी हैं?

आरएसएस की पत्रिका 'पाञ्चजन्य' के पत्रकार को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी

CISF के सुरक्षा घेरे में रहेगा दिल्ली का आरएसएस मुख्यालय, तैनात हुए अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान

साहेब! क्या आरएसएस इतना नादान है कि सी-वोटर सर्वे का मतलब और मकसद नहीं समझ सकता है?

Leave a Reply