Rail News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल, 10 गाडिय़ां रिशेड्यूल, यह है पूरी सूची

Rail News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल, 10 गाडिय़ां रिशेड्यूल, यह है पूरी सूची

प्रेषित समय :21:13:36 PM / Tue, Feb 7th, 2023

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर मंडल में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कई ट्रेन देरी से रवाना होगी और गंतव्य से पहले कई गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. कुल 8 गाडिय़ां रद्द रहेंगी. 10 गाडिय़ां रिशेड्यूल और 7 गाडिय़ां गंतव्य से पहले शुरू और खत्म हो जाएंगी. वहीं 5 गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर-उरकुरा सेक्शन के मध्य ब्रिज नंबर 380 KM 829/09-11 पर डबल लाइन विद्युतीकृत खंड के बीच  कट-कनेक्शन विधि से रोड़ अंडरब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है. इस वजह से 9 फरवरी को रात 9 बजे से 10 फरवरी को सुबह 4.50 बजे तक रायपुर मंडल में ब्लॉक रहेगा. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

उरकुरा स्टेशन पर बस की व्यवस्था

गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, 18239 गेवरा रोड-इतवारी एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर गाडिय़ां रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए अपने गंतव्य के लिये जाएगी, इसलिए इन गाडिय़ों के यात्री जो रायपुर में उतरने वाले रहेंगे, उन्हें रायपुर स्टेशन तक पहुंचाने के लिए उरकुरा स्टेशन पर बस की व्यवस्था की गई है.

दो मिनट तक ठहराव

वहीं जिन यात्रियों को रायपुर से उक्त गाडिय़ों में बैठना है, वह यात्री उरकुरा स्टेशन पर पहुचकर उरकुरा से इन गाडिय़ों में बैठकर यात्रा कर सकते हैं. उक्त गाडिय़ों मे यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है. उरकुरा स्टेशन एवं रायपुर स्टेशन पर हेल्प बूथ भी लगाए जाएंगे.

रद्द होने वाली गाडिय़ां

दिनांक 09 फरवरी, 2023  को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08726 दुर्ग- रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08701 रायपुर- दुर्ग  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08702 दुर्ग- रायपुर  मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़- रायपुर  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08278 रायपुर - टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .  
                                                           
देरी से रवाना होने वाली गाडिय़ां

(1) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
(2) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा - संतरागाछी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
(3) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी .
(4) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखपट्ट्नम से चलने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखपट्ट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी .
(5) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी .
(6) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़ - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस  01 घंटे देरी से रवाना होगी .
(7) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाडी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन - विशाखपट्ट्नम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी .
(8) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली गाडी संख्या 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी .
(9) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद - हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी .
(10) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया- दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी .

गंतव्य से पहले प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाडिय़ां

(1) दिनांक 8 फरवरी 2023 को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को उसलापुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी उसलापुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
(2) दिनांक 9 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 9 फरवरी 2023 को दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी.
(3) दिनांक 10 फरवरी 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(4) दिनांक 8 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस को दिनांक 9 फरवरी 2023 को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
(5) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(6) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08521 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर स्पेशल को आरंग महानदी में रद्द कर दिया जाएगा यह गाड़ी आरंग महानदी -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(7) दिनांक 10 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल आरंग महानदी स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां

गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गोंदिया- रायपुर-उसलापुर कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर- कटनी होते हुए बरौनी जाएगी. यह गाड़ी गोंदिया उसलापुर कटनी के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना बाय पास होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 21.00 आगमन कर 21.02 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस दिनांक 10 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी. इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05.58 आगमन कर 06.00 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड -इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा -सरोना होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 22.17 बजे आगमन कर 22.19 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 18240 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए बिलासपुर जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05.13 बजे  आगमन कर 05.15 बजे प्रस्थान करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Kota Rail News: रेलवे कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में अनेक कल्याणकारी निर्णय हुए

रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा, अब व्हाट्सएप के जरिये ट्रेन में मंगा सकेंगे मनपसंद खाना

सामाजिक सरोकारों में रेलवे महिला कल्याण संगठन का सराहनीय योगदान: अनाथ बच्चों को परवरिश के साथ दी जा रही शिक्षा

रेलवे की 2 KM रेल पटरी हुई चोरी, आरपीएफ के 2 अधिकारी सस्पेंड

Rail News: 100 रु की रिश्वत रेलवे के बाबू पर पड़ी भारी, 89 साल की उम्र में सीबीआई कोर्ट से हुई सजा

Leave a Reply