Stock Market : सेंसेक्स 378 पाइंट चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 23% की तेजी

Stock Market : सेंसेक्स 378 पाइंट चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 23% की तेजी

प्रेषित समय :16:53:22 PM / Wed, Feb 8th, 2023

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 फरवरी को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17,872 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही. वहीं 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. एनएसई पर मेटल, फार्मा और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 23 प्रतिशत की तेजी

मार्केट में इस तेजी के बीच अडाणी ग्रुप की कंपनियों के कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है. अडाणी एंटरप्राइजेज में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं अडाणी पोर्ट्स का शेयर आज 9 प्रतिशत बढ़ा है. 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिचर्स की रिपोर्ट के बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार 3 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1000 रुपए के करीब पहुंच गया था.

विल्मर का मुनाफा 16.5 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी विल्मर लिमिटेड ने बुधवार को अपने तीसरी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए. कंपनी का मुनाफा 16.5 प्रतिशत बढ़कर 246 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. एक साल पहले के इसी क्वार्टर में इसका मुनाफा 211 करोड़ रुपए था. ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 14,370.92 करोड़ रुपए से 7 प्रतिशत बढ़कर 15,438.05 करोड़ हो गया.

मंगलवार को सेंसेक्स 220 अंक गिरा था

एक दिन पहले मंगलवार (7 फरवरी 23) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 50 अंक गिरकर 17,714 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अबू धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में नशे में धुत महिला ने उतारे कपड़े, क्रू मेंबर को मारा मुक्का

अबू धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में नशे में धुत महिला उतारे कपड़े, क्रू मेंबर को मारा मुक्का

महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने पूर्व की उद्धव सरकार का फैसला पलटा, मुंबई पार्क से हटाया टीपू सुल्तान का नाम

Leave a Reply