गुजरात के कच्छ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई तीव्रता

गुजरात के कच्छ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई तीव्रता

प्रेषित समय :15:47:05 PM / Thu, Feb 9th, 2023

कच्छ. गुजरात के कच्छ में गुरुवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दुधई था. बीते 30 जनवरी को भी गुजरात के कच्छ जिले में सुबह के वक्त भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी. हालांकि इससे पहले भी एक और भूकंप आया था.

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि इससे पहले जिले के खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर दूरी पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र सुबह 5.18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. गौरतलब है कि कच्छ अहमदाबाद से करीब 400 किलोमीटर दूर है. कच्छ को भूकंप के जोन-5 में रखा गया है. यानी कि भूकंप आने पर कच्छ में बहुत ही भारी नुकसान हो सकता है. कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है. यहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में अनूठी बारात, जेसीबी लेकर पहुंचा दूल्हा, यूट्यूब देखकर लिया आइडिया

आसाराम को गुजरात कोर्ट ने 10 साल पुराने यौन उत्पीड़न मामले में ठहराया दोषी, मंगलवार को होगा सजा का ऐलान

गुजरात के कच्छ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

Mumbai: धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार

गुजरात गैस ने सीएनजी और रसोई गैस के बढ़ाये दाम, किया गया पांच फीसदी का इजाफा

Leave a Reply