दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. आज कारोबार में जहां सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट है. वहीं निफ्टी भी 17850 अंकों के स्तर से नीचे आ गया है. आज आईटी, मेटल और बैंक सहित ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है.
फिलहाल सेंसेक्स में 84 अंकों की कमजोरी है और यह 60,722 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 43 अंक टूटकर 17,850 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में ट्रेडिंग कर रहे हैं, जबकि 16 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.63 फीसदी टूटा है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्पी में 0.75 फीसदी और शंघाई कंपाज्टि में 0.60 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market : सेंसेक्स 378 पाइंट चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 23% की तेजी
शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट
बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी कमजोर
गुलजार हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी भी निकला 17700 अंकों के पार
शेयर बाजार में रहा मिक्स्ड ट्रेंड: तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में आई गिरावट
Leave a Reply