पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित केंट विधानसभा क्षेत्र रांझी में दादा ईश्वरदास रोहाणी व कोरोना कॉल में जिनको खोया है. उन सभी दिवगंत आत्माओं की स्मृति में शिव महापुराण, शिव पंचकुंडी महायज्ञ व असंख्य रुद्री शिवलिंग निर्माण का आयोजन सरस्वति शिशु मंदिर बड़ा पत्थर रांझी में 12 से 18 फरवरी तक होगा. इसी तारतम्य में आज प्रथम दिवस श्रीमद शिव महापुराण कलश यात्रा निकली.
बताया गया है कि सरस्वति शिशु मंदिर से प्रारम्भ हुई कलश शोभायात्रा में हजारों महिलाओं ने अपने सिर कलश रखा. कलश यात्रा सत्यम टावर, बंगाली कालोनी, मोनी तिराहा, दर्शन सिंह तिराहा, सीओडी चौक, व्हीकल मोड़ से आदर्श मार्केट, एसएएफ, जयराम चौक, मस्ताना चौक, किशन होटल, बड़ा पत्थर से आयोजन स्थल पर समापन हुई. शोभायात्रा का जगह जगह शीतल जल एवं फल आदि का वितरण कर भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कथा वाचक अशोकानन्द महाराज ने कहा कि कथा के प्रथम दिवस कथा की महिमा अर्थात् महत्व को बताया जाता है. शिवकथा क्या है, शिव तत्व क्या है, कलियुग के प्राणियों का कथा के सुनने मात्र से कल्याण होता है. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक रूद्र शिवलिंग निर्माण, दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक भंडारा व दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन कथा प्रवक्ता आचार्य स्वामी अशोकानंद महाराज के सानिध्य होगा. सभी कार्यक्रम पंडित दीपक शर्मा, पंडित महेश दत्त शास्त्री, पंडित हरीनारायण मिश्रा, डॉ प्रत्युशील महाराज, पंडित आशुतोष द्विवेदी, पंडित चन्दन मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे. इस अवसर पर केन्ट विधायक अशोक रोहाणी, रिंकू विज, सचिन जैन सहारा, पुष्पराज सेंगर, दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशान्त झारिया, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, गुड्डा केवट, आशीष राव, सोनू बचवानी, सर्वेश मिश्रा, कैलाश रजक, कृष्णादास चौधरी, श्याम कनौजिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सुधार कार्य के चलते तीन दिन बंद रहेगी गढ़ा रेलवे क्रासिंग
रीवा जेल में तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया प्रहरी, जबलपुर ट्रांसफर होने के बाद भी ज्वाइन नही किया..!
Leave a Reply