जबलपुर. हाईकोर्ट के जज की गाड़ी में कम डीजल भरने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल बीते दिन कार की फ्यूल टैंक में क्षमता से अधिक पेट्रोल भर दिए जाने के मामले के बाद कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर 4 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. यह दल जबलपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण करेगा और अपनी जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति नियंत्रक को सौंपेगा.
पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स ऑफिसर होंगे शामिल
कलेक्टर के द्वारा बनाए गए जांच दल में सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल और क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की एक टीम बनाई है. इस टीम के सदस्य में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर को भी शामिल किया गया है. वहीं जांच के दौरान उड़नदस्ता दल के साथ किसी न किसी पेट्रोलियम कंपनी का सेल्स ऑफिसर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगा. जो पंपों से पेट्रोल और डीजल के विक्रय की जांच करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रीवा जेल में तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया प्रहरी, जबलपुर ट्रांसफर होने के बाद भी ज्वाइन नही किया..!
जबलपुर के सीमेंट कारोबारी के दमोह के सेल्समैन ने हड़पे 44.46 लाख रुपए
जबलपुर, मंडला, पुणे के 12 आरोपियों को डकैती-चोरी के मामले में सशर्त जमानत
Rail News- जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि जून तक विस्तारित, मिलेगा यात्रियों को लाभ
Leave a Reply