टोरंटो. चीन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान में शनिवार को संदिग्ध वस्तु देखी गई, जिसे अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया. इससे एक दिन पहले ही अमेरिका के अलास्का में संदिग्ध वस्तु देखी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आदेश के बाद रहस्य्मयी वस्तु को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने शूट-डाउन कर दिया. ट्रूडो ने ट्वीट कर उत्तरी अमेरिका पर नजर रखने के लिए NORD को धन्यवाद दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसास संदिग्ध वस्तु कनाडा के युकोन के ऊपर उड़ रहा था. इसकी निगरानी करने के लिए दो F-22 लड़ाकू विमान लगाए गए थे, जिसमें से एक ने Aim9X मिसाइल दागी जिससे वह नीचे गिर गया. कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने दोनों देशों की संयुक्त कार्यवाई को सराहा और कहा दोनों ने फिर से पुष्टि की कि हम हमेशा एक साथ अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि मैंने कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली एक अज्ञात वस्तु को हटाने का आदेश दिया था. @NORADCommand ने युकोन के ऊपर उड़ रही वस्तु को मार गिराया. गोलीबारी के लिए कनाडा और अमेरिका के विमानों को उतारा गया, जिसमें अमेरिकी एफ-22 ने वस्तु पर सफलतापूवज़्क गोलीबारी की. एक अन्य ट्वीट में ट्रुडो ने लिखा कि मैंने आज दोपहर राष्ट्रपति बाइडेन से बात की. कनाडाई सेना अब वस्तु के मलबे को पुनप्राज़्प्त और विश्लेषण करेगी. उत्तरी अमेरिका पर नजर रखने के लिए NORAD को धन्यवाद.
इससे पहले अमेरिकी जेट द्वारा चाइनीज खुफिया बैलून को मार गिराने के बाद अमेरिकी लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को एक और नई वस्तु को मार गिराया था. यह संदिग्ध वस्तु अलास्का में 40,000 फीट ऊपर उड़ रहा था. इसका आकार पिछले जासूसी गुब्बारे से कम था. यह दिखने में एक छोटी कार जैसा था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इस अज्ञात वस्तु का उद्देश्य क्या था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्रुप एफ मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से हराया, गोलकीपर ने दिखाया शानदार खेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटी हॉस्पिटल में एडमिट
केन्द्र सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- सतर्क रहें और सावधानी बरतें
कनाडा में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे
कनाडा के लैंगली में बंदूकधारी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में दो लोगों की मौत
Leave a Reply