शहडोल से आकर जबलपुर में नशे का कारोबार कर रहे दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिले नशीले इंजेक्शन

शहडोल से आकर जबलपुर में नशे का कारोबार कर रहे दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिले नशीले इंजेक्शन

प्रेषित समय :17:27:47 PM / Sun, Feb 12th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के शहडोल से आकर जबलपुर नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी लेने पर 225 नशीले इंजेक्शन मिले है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पटैल नगर कोतवाली जिला शहडोल एवं मोहित यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शिवम कालोनी सुहागपुर जिला शहडोल से जबलपुर में घूम-घूम कर नशे के इंजेक्शन बेचने का कारोबार लम्बे समय से कर रहे है. लार्डगंज पुलिस को खबर मिली कि दोनों युवक भूलन बस्ती स्थित मंदिर की आड़ में नशे के इंजेक्शन बेच रहे है. जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर 80 नग प्रोमैथोज्वाईन हाइड्रो क्लोराईड, व 70 नग फेरामाईन मेलियट एवं 75 नग ब्यूपेयरोनार्फिन इंजेक्शन मिले. पुलिस ने नशीले इंजेक्शन जब्त कर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त इंजेक्शन कहां से लाते है कौन देता है. आरोपियों को पकडऩे में एसआई दिनेश गौतम, आरक्षक अनुराग, रुपेश, देवेन्द्र व सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की युवती को टीकमगढ़ में बेचा, पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

एमपी के जबलपुर में बंद नहीं होगा तंदूर, होटल, रेस्टारेंट, ढाबों में खाने मिलेगी तंदूरी रोटियां..!

Rail News: जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के बदले मांगे 636 करोड़ रुपए

जबलपुर के सभी पेट्रोल पंपों की होगी जांच, 4 सदस्यीय जांच दल बनाया, जज साहब की गाड़ी में कम भरा था डीजल

जबलपुर में सुधार कार्य के चलते तीन दिन बंद रहेगी गढ़ा रेलवे क्रासिंग

Leave a Reply