जबलपुर. मैहर में देवी दर्शन कर जबलपुर अपने घर लौट रहे एक युवक के साथ चलती ट्रेन में जहरखुरानी हो गई. दो बाबाओं ने उसे भभूत खिलाई थी, जिसके खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, घर पहुंचने पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने पहले विक्टोरिया, फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि जबलपुर के रद्दीचौकी निवासी एक युवक तीन दिन पहले मैहर माता के दर्शन करने गया था, वापस घर लौटते ही कुछ घंटों बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और उल्टियां होने लगी, जिसमें राख निकल रही थी. यह देख परिजन सकते में आ गए और तत्काल युवक को आनन फानन में विक्टोरिया में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज ना होने के कारण पिता ने डिस्चार्ज कराकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस में भर्ती किया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. मामले की जांच जारी है.
मृत युवक के पिता इंद्रकुमार तिवारी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वह गोसलपुर निवासी है और वर्तमान में रद्दी चौकी में किराए के मकान में अपने छोटे बेटे अमन तिवारी 22 साल के साथ रह रहे थे. दोनों ही पेशे से मजदूर है और सेंटिंग का काम करते है.
बिना बताए चला गया था मैहर
पीडि़त पिता इंद्रकुमार तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले ही उनका बेटा घर लौटा. जिसने बताया कि वह ट्रेन से अकेले ही मैहर गया था. वह थका हुआ था और आराम कर रहा था.
मार्केट से आते ही तबियत हो गयी खराब
पीडि़त ने बताया कि वह बेटे अमन को लेकर मार्केट गया, खरीदारी की. जिसके बाद घर आते ही वह बाहर ही लेट गया और उल्टियां करने लगा. पिता ने बताया कि उसकी उल्टियों में राख निकल रही थी.
2 बाबा मिले थे, खिला दी थी भभूति
बेटे अमन की तबियत बिगडऩे पर पिता ने पूछताछ की तो बताया कि उसे ट्रेन में दो बाबा मिले थे. जिन्होंने उसे मजबूर कर भभूति खिला दी थी. जिसके बाद से ही उसकी तबियत बिगड़ गयी है. पीड़ित पिता ने बताया कि सूचना के बाद जीआरपी ने बयान लिए है.
विक्टोरिया में नहीं हो रहा था इलाज
इंद्रकुमार तिवारी ने बताया कि बेटे अमन को विक्टोरिया में भर्ती कराया. लेकिन वहां इलाज नहीं हो रहा था. जिसके बाद वह बेटे को मेडिकल अस्पताल लेकर आ गए. लेकिन यहां इलाज के दौरान बेटे की तबियत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की महिला को एक लाख रुपए में टीकमगढ़ में बेचा, 6 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान तक फैला है नेटवर्क
जबलपुर की युवती को टीकमगढ़ में बेचा, पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश
एमपी के जबलपुर में बंद नहीं होगा तंदूर, होटल, रेस्टारेंट, ढाबों में खाने मिलेगी तंदूरी रोटियां..!
Rail News: जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के बदले मांगे 636 करोड़ रुपए
Leave a Reply