जबलपुर. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा-बड़लई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है. प्रस्?तावित ब्लॉक के चलते पमरे से टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी.
निरस्त रेलगाडिय़ां इस प्रकार हैं
1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल.
2 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्?सप्रेस.
3. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस.
4. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस.
5. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस.
6. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल.
7. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल स्पेशल.
8. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा-एक्सप्रेस.
9. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्?या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर- भोपाल एक्सप्रेस.
10. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस.
शार्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट रेलगाडिय़ां
1. 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से डॉ अम्बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी.
2. 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ अम्बेडकर नगर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी.
3. 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी.
4. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी.
5. 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी.
6. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी.
रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे चार गैंगमनों को टॉवर वैगन ट्रेन ने कुचला, मौके पर ही मौत
Rail News: रेलवे का अजब कारनामा, भगवान बजरंगबली को दे दिया नोटिस, कहा आपने अतिक्रमण कर मकान बना लिया
Rail News: जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के बदले मांगे 636 करोड़ रुपए
जबलपुर में सुधार कार्य के चलते तीन दिन बंद रहेगी गढ़ा रेलवे क्रासिंग
Leave a Reply