गुरुग्राम. घसोला गांव की झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. दमकल विभाग की 10 गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल किसी के झुलसने की सूचना नहीं है. पुलिस के अनुसार फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है. इससे पहले 9 जनवरी को घसोला गांव में 300 झुग्गी आग की चपेट में आ गई थी. उस समय सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने का कारण पता चला है. घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुरुग्राम: 6वीं मंजिल में एसी लगा रहे मैकेनिक का संतुलन बिगड़ा, नीचे गिरने से दर्दनाक मौत
गुरुग्राम में बुद्धों माता मंदिर के मेले में नशीली फ्रूटी पीते ही श्रद्धालु बेहोश, 25 की हालत गंभीर
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2250600 रुपए के साथ 17 लोग गिरफ्तार
Leave a Reply