दिल्ली के पब्लिकेशन डिवीजन में नौकरी, असिस्टेंट एडिटर और प्रूफरीडर समेत कई पदों पर भर्ती

दिल्ली के पब्लिकेशन डिवीजन में नौकरी, असिस्टेंट एडिटर और प्रूफरीडर समेत कई पदों पर भर्ती

प्रेषित समय :11:37:48 AM / Tue, Feb 14th, 2023

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली सरकार के पब्लिकेशन डिवीजन में भर्ती निकाली है. ये भर्तियां दिल्ली के साथ अन्य रीजनल ऑफिसों के लिए भी हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, पब्लिकेशन डिवीजन में असिस्टेंट एडिटर, इंग्लिश प्रूफ रीडर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग सुपरवाइजर, सेल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्किंग असिस्टेंट पदों पर नौकरियां हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बीईसीआईएल की वेबसाइट https://www.becil.com/ पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है. इसलिए बिना देरी किए फटाफट आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.

वैकेंसी डिटेल

असिस्टेंट एडिटर (इंग्लिश), नई दिल्ली- 3
असिस्टेंट एडिटर (हिंदी), नई दिल्ली-2
प्रूफ रीडर (इंग्लिश), नई दिल्ली- 2
बिजनेस एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग), नई दिल्ली- 1
मार्केटिंग सुपरवाइजर (डिजिटल मार्केटिंग), गुवाहाटी- 1
सेल्स असिस्टेंट, नई दिल्ली- 1
डाटा एंट्री ऑपरेटर-5
मल्टी टास्किंग असिस्टेंट-1

कितनी मिलेगी सैलरी-

असिस्टेंट एडिटर- 30 हजार रुपये प्रति माह
प्रूफ रीडर-25000 रुपये प्रति माह
बिजनेस एग्जीक्यूटिव- 30 जार रुपये प्रति माह
मार्केटिंग सुपरवाइजर-30 जार रुपये प्रति माह
सेल्स असिस्टेंट-25000 रुपये प्रति माह
डाटा एंट्री ऑपरेटर-25000 रुपये प्रति माह
मल्टी टास्किंग असिस्टेंट-18000 रुपये प्रति माह

कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के जरिए होगा. इसकी जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल/फोन पर दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सामाजिक सरोकारों में रेलवे महिला कल्याण संगठन का सराहनीय योगदान: अनाथ बच्चों को परवरिश के साथ दी जा रही शिक्षा

मध्यप्रदेश का पहला वर्चुअल रियल्टी लैब जबलपुर में स्थापित, सीएम ने उद्घाटन करते हुए कहा बच्चों की शिक्षा में कारगर साबित होगा

शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण के बाद अब चल रहा अतिशेष उद्योग..!

नरसिंहपुर के शिक्षाविद, अध्यात्मिक योग गुरु ललित बिहारी श्रीवास्तव की कृति साधन पथ को इंदौर में मिलेगा सम्मान

Leave a Reply