पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी का पहला वर्चुअल रियल्टी लैब जबलपुर के मॉडल हाई स्कूल में स्थापित हुआ. जिसका शुभारम्भ आज सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया. इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कहा कि आज के समय में अत्याधुनिक पढ़ाई का जमाना है तो में वर्चुअल रियल्टी लैब छात्रों की शिक्षा में कारगर साबित होगा. वर्चुअल लैब का उद्घाटन करते हुए सीएम ने स्टार्टअप इंडिया की इस अत्याधुनिक वर्चुअल रियल्टी डिवाईस का उपयोग भी किया.
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर लैब बनाया गया है. जिसमें जटिल से जटिल विषय बच्चों के दिमाग में ठीक से बैठ जाएगें. वर्चुअल लैब में किसी भी विषय की यदि जानकारी लेना हो तो उसके लिए चश्मा का इस्तेमाल किया जाता है. उसी से ही छात्रों को समझाया जाता है. मैंने भी वर्चुअल रियलिटी लैब में जाकर इस पूरे सिस्टम को समझा और जाना है. बच्चों के भविष्य के लिए यह लैब बहुत कारगर साबित होगा. एमपी में पहला वर्चुअल रियलिटी लैब जबलपुर में बनाया गया है, प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह का लैब बने इसके लिए विचार किया जा रहा है. मॉडल हाई स्कूल में करीब 30 लाख रुपए की लागत से वर्चुअल रियल्टी लैब बनाया गया है, इसे तैयार करने में करीब चार माह का समय लगा है. सीवी रमन वर्चुअल रियल्टी लैब में एक साथ 20 से 25 स्टूडेंट बैठ सकते है. इस मौके पर सांसद सुमित्रा बाल्मीक, राकेशसिंह, विधायक अजय विश्रोई, अशोक रोहाणी, डाक्टर जितेन्द्र जामदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से दौराई के मध्य चलाई जाएगी उर्स स्पेशल ट्रेन, 27 जनवरी से यात्री करा सकेंगे आरक्षण
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण, कहा तेजी से आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश..!
बर्खास्त बिशप पर ईडी ने कसा शिकंजा, जबलपुर पहुंचकर टीम ने ईओडबलू से मांगी रिपोर्ट
Leave a Reply