पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर जिले के प्रख्यात शिक्षाविद, विचारक, चिंतक व आध्यात्मिक योग गुरु ललित बिहारी श्रीवास्तव को उनकी आध्यात्मिक कृति साधन पथ को 11 जनवरी को इंदौर में सम्मानित किया जाएगा.
इस संबंध में उनकी पुत्री प्रोफेसर अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को माता आनंदमयी एबी रोड मेडिकल कालेज इंदौर में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे के लगभग भजन कार्यक्रम के साथ शुरु होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एश्वर्यानंद जी महाराज होगें. उक्त कार्यक्रम में आध्यात्मिक योग गुरु ललित बिहारी श्रीवास्तव की कृति साधन पथ को स्वामी श्री विष्णुतीर्थ शिक्षा प्रतिष्ठान सम्मान समिति द्वारा वर्ष 2022 के लिए सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि उक्त शिक्षा प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष आध्यात्मिक चिंतन पर प्रकाशित पुस्तकों को श्रेष्ठ पुस्तक चयन कर सम्मानित किया जाता है. इसके पहले प्रख्यात शिक्षाविद, चिंतक व विचारक ललित बिहारी श्रीवास्तव की एक अन्य कृति गीतापथ पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है, जिसे लोगों ने काफी सराहा है. इसके अतिरिक्त विचारक श्री श्रीवास्तव द्वारा पिछले दस वर्षो से उत्तर-भारत के सभी प्रांतो में ध्यान व योग के सौ से अधिक शिविर आयोजित किया जा चुके है. शिक्षाविद ललित बिहारी श्रीवास्तव की कृति साधन पथ को सम्मानित किए जाने पर उनके परिचितों, शुभचिंतकों व अन्य गणमान्यजनों से शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नौरोजाबाद से 20 लाख रुपए की स्मैक बेचने आया सौदागर जबलपुर में गिरफ्तार..!
शीतलहर की चपेट में जबलपुर, दिन के तापमान में भी गिरावट..!
जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन का अवकाश घोषित
जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें
Leave a Reply