नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. बुधवार को रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. इंफ्रा, और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61275.09 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 18015.85 पर बंद हुआ है.
बुधवार के कारोबार में Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Eicher Motors, Reliance Industries और Adani Enterprises निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे. वहीं HUL, Sun Pharma, ITC, L&T and ONGC टॉप लूजर रहे.
14 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 600.42 अंक यानी 0.99 फीसदी चढ़कर 61,032.26 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.95 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 17,929.85 अंक पर बंद हुआ था.
एसबीआई ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एफडी पर एसबीआई की संशोधित दरें 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
निर्यात 6.58 फीसदी गिरकर 32.91 अरब डॉलर रहा
उल्लेखनीय है कि देश का निर्यात जनवरी के महीने में 6.58 फीसदी गिरकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 35.23 अरब डॉलर पर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को जनवरी के व्यापार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने आयात भी 3.63 फीसदी घटकर 50.66 अरब डॉलर हो गया. जनवरी 2021 में यह 52.57 अरब डॉलर रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खरीदारी के चलते शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स में 50 अंकों का उछाल, निफ्टी पर सपाट ट्रेडिंग
शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में 84 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई गिरावट
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में आया 142 अंकों का उछाल
Stock Market : सेंसेक्स 378 पाइंट चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 23% की तेजी
Leave a Reply