Rail News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुंबई और जयनगर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी 6 होली स्पेशल ट्रेनें

Rail News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुंबई और जयनगर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी 6 होली स्पेशल ट्रेनें

प्रेषित समय :16:48:27 PM / Sun, Feb 19th, 2023

मुंबई. होली के त्योहार में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में रेलवे ने 6 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. बता दें कि मुंबई और जयनगर के बीच व्हाया जबलपुर 6 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और जयनगर के बीच 6 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी.

इस दिन चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

बताते चलें कि होली स्पेशल ट्रेन (05562) दिनांक 13-मार्च-2023 से 27-मार्च-2023 तक प्रत्येक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसके अलावा होली स्पेशल ट्रेन (05561) दिनांक 11-मार्च-2023 से 25-मार्च-2023 तक जयनगर से हर शनिवार को 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इन होली स्पेशल ट्रेनों का पड़ाव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा रहेगा.

यहां से कर सकते हैं टिकट बुक

बता दें कि इस होली स्पेशल ट्रेन में दो एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 6 स्लीपर क्लास और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन शामिल हैं. विशेष ट्रेन संख्या (05562) के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 21-फरवरी-2023 को खुलेगी. इस वेबसाइट http://www.irctc.co.in के माध्यम से यात्री टिकट बुक कर सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से FCI का 100 बोरी गेहूं चोरी, आरपीएफ कर रही जांच

गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने रद्द की 19 ट्रेनें

पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे कालोनी, निजी कॉलोनी, कार्य स्थलों पर यूनियन के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान में उत्साह

अमृत भारत स्टेशन योजना: 1275 रेलवे स्टेशनों में पमरे के 53 स्टेशन शामिल

रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे चार गैंगमनों को टॉवर वैगन ट्रेन ने कुचला, मौके पर ही मौत

Leave a Reply