एवरेज मसाला फिल्‍म से ज्‍यादा कुछ भी नहीं- शहजादा

एवरेज मसाला फिल्‍म से ज्‍यादा कुछ भी नहीं- शहजादा

प्रेषित समय :08:41:25 AM / Tue, Feb 21st, 2023

फिल्म ‘शहजादा’ 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलु’ का ह‍िंदी रीमेक है, ज‍िसमें सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन नजर आए थे. ये भले ही 2022 की तेलुगू फिल्‍म का रीमेक हो, लेकिन इसकी कहानी 80 या 90 के दशक की फिल्‍मों के अंदाज को याद द‍िलाती है. निर्देशक डेव‍िड धवन के बेटे रोह‍ित धवन ने ही इस फिल्‍म को न‍िर्देश‍ित क‍िया है और उनकी इस फिल्‍म में पापा वाला अंदाज साफ देखने को म‍िल रहा है. इस फिल्‍म में कुछ भी नया या अनोखा नहीं है. फिल्‍म एवरेज है, क्‍योंकि शुरू से लेकर आखिर तक कहीं भी सरप्राइज फेक्‍टर नहीं है. जो हो रहा है, वो पहले ही अपको पता है, ऐसा होगा.

कहानी- बंटू (कार्तिक आर्यन) एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्‍लुक रखता है। उसके पिता वाल्मीकि (परेश रावल) बचपन से ही उसे दुत्कारते रहे हैं। जिंदगी में पहली बार बंटू को प्यार का अहसास अपनी बॉस समारा (कृति सेनन) से मिलने पर हुआ है। बंटू उसे चाहने लगता है। लेकिन इसी बीच बंटू को अपनी जिंदगी को बदल देने वाली एक सच्‍चाई के बारे में पता चलता है। बंटू असल में एक अरबपति फैमिली का वारिस है। तो, क्या अब बंटू अपने परिवार को वापस पा लेता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

फिल्‍म की सबसे कमजोर कड़ी है, इसके गाने जो अचानक से बीच में आ जाते हैं. कहानी चल रही है, आपको लगता है शायद अब कुछ होगा और फिर अचानक एक गाना आ जाता है. गानों की धुन या अंदाज भी ऐसा नहीं है कि कहानी का र‍िदम तोड़ने का उनका पाप माफ क‍िया जाए. खासकर द‍िवाली को द‍िखाने वाला गाना तो ब‍िलकुल नहीं. एक्‍ट‍िंग की बात करें तो कार्तिक इस फिल्‍म में अच्‍छे लगे हैं. उन्‍हें आप देख सकते हैं. पर कृति के ल‍िए करने लायक कुछ है ही नहीं. वह इस फिल्‍म में ब्‍यूटी एड करती हैं, बस. परफॉर्म करने का तो उनके पास स्‍कॉप ही नहीं है. ऐसा ही कुछ मनीषा कोयराला के साथ भी हुआ है. कुछ बहुत अनोखा उनसे भी नहीं कराया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IIFA 2022 का समापन: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, तो कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

कार्तिक आर्यन एवं कृति सेनन की फ़िल्म शहजादा की शूटिंग शुरू,अगले साल रिलीज होगी

हॉलीवुड फिल्म किल-बिल हिंदी रीमेक में दिखेंगी कृति सेनन!

कृति सेनन: टाइगर मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेंगे!

बनेगा फिल्म रहना है तेरे दिल का सीक्वल, साथ नजर आ सकती है कृति सेनन और विक्की कौशल की जोड़ी

Leave a Reply