एयरटेल ने अपने बेस रिचार्ज प्लान में 57 फीसद का किया इजाफा

एयरटेल ने अपने बेस रिचार्ज प्लान में 57 फीसद का किया इजाफा

प्रेषित समय :10:52:14 AM / Wed, Feb 22nd, 2023

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 99 रुपये वाले बेस रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। इस रिचार्ज प्लान को 19 सर्किल में बंद किया गया है। ऐसे में एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 155 रुपये हो जाता है। टेलीकॉम कंपनी नवंबर 2022 से 99 रुपये वाले प्लान को बंद करना शुरू कर दिया था। एयरटेल ने सबसे पहले ओडिशा और हरियाणा में 99 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान को बंद किया था। इसके बाद जनवरी 2023 में एयरटेल ने आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, नार्थ-ईस्ट, कर्नाटक और यूपी-वेस्ट में 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया था। वही अब बाकी रीजन में 99 प्लान को बंद कर दिया गया है।

एयरटेल 99 प्लान
एयरटेल के एंट्री लेवल 99 रुपये वाले प्लान में फुल 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता था। इस प्लान में यूजर्स से कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाता था। साथ ही इंटरनेट के लिए 200MB डेटा ऑफर किया जाता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। एयरटेल ने अपने बेस 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में करीब 57 फीसद इजाफा किया है।

एयरटेल 155 प्लान
ऐसे में एयरटेल का एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान 155 रुपये हो गया है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड मिनट मिलते हैं। साथ ही मैसेजिंग के लिए 300 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में कुल 24 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। यह प्लान कुल 1GB डेटा के साथ आता है। अगर फ्री सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को फ्री Wynk Music और हैलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

क्या है अंतर- एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में ज्यादा वैधता मिलती है। जबकि 155 रुपये वाले प्लान में डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेलीकॉम सर्विस के लिए अडानी को मिला एकीकृत लाइसेंस, जियो- एयरटेल को टक्कर

200 रुपये से सस्ते एयरटेल के 3 प्लान, मिलेगा 21 जीबी डेटा

अडानी ग्रुप अब टेलीकॉम सेक्टर में करेगा एंट्री! जियो और एयरटेल से होगा मुकाबला

महंगा हुआ एयरटेल का प्लान! अब चुकाने होंगे 200 रुपए ज्यादा

जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया: एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री कॉलिंग

भारती एयरटेल का मुनाफा हुआ दोगुना, चौथी तिमाही में 2,008 करोड़ का शुद्ध लाभ

Leave a Reply