जबलपुर के बड़ी ओमती क्षेत्र में राज आप्टीकल्स में बिक रहे थे नकली रैबेन के चश्मे, पुलिस की दबिश में खुलासा..!

जबलपुर के बड़ी ओमती क्षेत्र में राज आप्टीकल्स में बिक रहे थे नकली रैबेन के चश्मे, पुलिस की दबिश में खुलासा..!

प्रेषित समय :21:17:59 PM / Wed, Feb 22nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बड़ी ओमती क्षेत्र में राज आप्टीकल्स के संचालक पदम कुमार मेलानी द्वारा लम्बे समय से रैबेन के नकली चश्में बेचकर ग्राहकों के साथ ठगी कर रहा है. इस बात का खुलासा आज ओमती पुलिस द्वारा दी गई दबिश में हुआ है. पुलिस ने राज आप्टीकल्स से 1435 नग रैबेन कंपनी के हुबहू नकली चश्में व 610 कवर बरामद किए है.

इस संबंध में ओमती थानाप्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि यूनाईटिड ओवरसीज ट्रेडमार्क कम्पनी के फील्ड मैनेजर ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी कि बड़ी ओमती क्षेत्र में राज आप्टीकल्स में रेबैन कम्पनी के हुबहु नकली चश्में बेचे जा रहे है. इसके बाद ओमती पुलिस की टीम ने रियाज होटल के सामने राज आप्टीकल्स में दबिश दी. जहां पर दुकान संचालक पदम कुमार पिता होतचंद्र मेलानी उम्र 44 साल निवासी आदर्शनगर को जानकारी दी. इसके बाद दुकान की तलाशी ली तो रेबैन कम्पनी के हूबहू दिखने वाले नकली चश्में एक वाक्स में 495 नग, दूसरे बाक्स में 330 नग, तीसरे बाक्स में 290 नग, चौथेे बाक्स में 170 नग व पांचवे बाक्स में 150 नग मिले. इसके अलावा एक पेटी में 500 कवर व एक अन्य पेटी में 110 कवर रखे मिले. जिन्हे कंपनी के मैनेजर चेक किया तो नकली रैबेन के चश्में होना पाया. पुलिस ने दुकान से 1435 नग नकली चश्में एवं 610 नग कवर कुल कीमती 77000 रुपए के बरामद कर दुकान मालिक पदम कुमार मेलानी के विरूद्ध  धारा 51, 63 कापीराईट एक्ट 1957 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के भोपाल-इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जबलपुर को लेकर भी जल्द होगा फैसला

जबलपुर सांसद ने WCR जीएम के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- गढ़ा, ग्वारीघाट स्टेशन पमरे में हो शामिल

जबलपुर स्टेशन शीघ्र ही रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा, सांसद राकेश सिंह की पहल

Railway News : रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति व्हाया जबलपुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन (जबलपुर हेडलाइन, एमपी हेडलाइन, बिहार हेडलाइन, फ्रंट हेडलाइन, रेल इंफो)

Rail News : होली त्यौहार के अवसर पर जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply