मजदूर मसीहा कॉम. उमरावमल पुरोहित की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया, रेलकर्मियों को हक दिलाने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे : गालव

मजदूर मसीहा कॉम. उमरावमल पुरोहित की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया, रेलकर्मियों को हक दिलाने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे : गालव

प्रेषित समय :17:29:43 PM / Mon, Feb 27th, 2023

कोटा. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महामंत्री मुकेश गालव ने मजदूरों के मसीहा कॉमरेड स्व. उमरावमल पुरोहित की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मजदूरों के हक-हकूक की लड़ाई लडऩे के साथ-साथ उनका जीवन स्तर सुधरवाने में कॉमरेड स्व. उमरावमल पुरोहित का अहम योगदान रहा है. वह एशिया में पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें आईटीएफ के अध्यक्ष बनने का गौरव भी हासिल हुआ. महामंत्री ने कहा कि पुरोहित जी को रेलकर्मियों से काफी लगाव था. पे कमीशन, रीस्ट्रक्चरिंग, बोनस आदि अनेक मामलों में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

 

यूनियन कार्यालय में हुए कॉमरेड उमरावमल पुरोहित जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को सुश्री चम्पा वर्मा ने भी संबोधित करते हुये कहा कि छठे वेतन आयोग में 1800 ग्रेड पे निचले स्तर पर पुरोहित जी के प्रयास से ही संभव हो सका था. वर्ष 2012-13 में सरकार के बोनस कटौती फार्मूले का भी उन्होंने जबर्दस्त विरोध किया और अंत में सरकार को झुकना पड़ा. पुरोहित जी रेलवे में एएसएम के रूप में नौकरी शुरू की थी. क्रांतिकारी विचारधारा के कारण कई बार नौकरी से निकाले गए. 30 वर्ष की उम्र में डब्ल्यूआरईयू के महामंत्री बने और 1968 में एआईआरईएफ के कार्यकारी अध्यक्ष बने. 1980 में एआईआरईएफ के अध्यक्ष बने और आजीवन इस पद पर रहे. वर्ष 1998 में आईटीएफ के चेयरमैन बने और 2006 तक कार्यरत रहे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन. शर्मा, आई.डी. दुबे, संजय चौहान, संजीव शर्मा, बबिता, उदय प्रकाश मीणा, जफर , देवेंद्र पाल सहित सैंकड़ों रेल कर्मचारियों ने कॉमरेड उमरावमल पुरोहित जी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रृद्धांजलि दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में फिर हुआ रीट परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

राजस्थान में फिर हुआ रीट का परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा में दो युवकों को जिंदा जलाने के मामले में मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी राजस्थान सरकार, नौकरी और बच्चों की पढ़ाई फ्री

Leave a Reply