पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र से भागी छात्रा को विदिशा व छात्रा को इंदौर से बरामद किया है. दोनों ही बच्चे परिजनों के डांटने के कारण घर से भागे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
रांझी पुलिस के अनुसार गोकलपुर रांझी में रहने वाला छात्र 7वीं कक्षा में अध्ययनरत है. जिसे पिता ने पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई, पिता की बात उसे इतनी बुरी लगी कि वह दोस्त के घर जाने का कहकर निकला और लौटकर नहीं आया. बेटे के घर न लौटने से परिजन परेशान हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की जब कोई जानकारी नहीं लगी तो थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. इसी तरह 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा उम्र 15 वर्ष को परिजनों ने डांट दिया. जिसके चलते वह नाराजा रही, वह भी सहेली के घर जाने का कहकर निकली और लौटकर नहीं आई. पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरु कर दी. पुलिस क ो जानकारी मिली कि छात्रा विदिशा व छात्र इंदौर में है. जिसपर रांझी पुलिस की टीम इंदौर व विदिशा पहुंच गई और दोनों बच्चों को दस्तयाब कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों को पुलिस की टीम जबलपुर वापस ला रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में विस्फोट, बिल्डिंग गिरी
Railway: जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि अप्रैल तक विस्तारित
Rail News: जबलपुर से गुजरेगी छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन
नगर परिषद की CMO ले रही थी 10 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!
Leave a Reply