जबलपुर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को अप्रैल तक बढ़ाया गया है. इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने पर पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल एवं संत हिरदा रामनगर स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से विस्तारित अवधि के आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
पमरे मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 28 अप्रैल 2023 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान कर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 29 अप्रैल 2023 तक चलती रहेगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 31 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 01 अप्रैल 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नगर परिषद की CMO ले रही थी 10 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!
जबलपुर में दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार, पहली पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दिया था झांसा
Leave a Reply